!! जीवन !!
मर्यादाओं का नाम है जीवन, संघर्षों का नाम है जीवन।
पल पल मौत से लड़ना जीवन, चलती सांसों का नाम है जीवन।।
मर्यादाओं का नाम............।।
मनुज देह ले जन्म लिया, फिर चलनें को संघर्ष किया,
बोली सीखी भाषा सीखी, फिर ज्ञान प्राप्ति का मर्म लिया।
कोरे ज्ञान को लेकर निकला, रोज़गार का लक्ष्य लिये,
पल पल मुड़ना ठोकर खा कर, बढ़ने का नाम है जीवन।।
पल पल मौत से............।।
धूप छावं से सुख दुख आते, प्रतिपल होता आभास यही,
बंज़र धरती पर ख्वाहिश बोता, विस्तार लक्ष्य आकाश यही।
सब पाना मुझे जरूरी है, कुछ खोना भी तो मज़बूरी है,
गिर गिरकर उठनें की, आशाओं का नाम है जीवन।।
पल पल मौत से...........।।
आँखों का पानी पी पीकर , प्यास बुझाना सीख गये,
अपनें गम को भीतर रखकर, हर पल मुस्काना सीख गये।
हर रिश्ते की खुशहाली में, जीवन का हर क्षण सौंप दिया,
अंतिम क्षण में अपनों के बीच, तन्हा जानें का नाम है जीवन।।
पल पल मौत से..........।।
मर्यादाओं का नाम है जीवन, संघर्षों का नाम है जीवन।
पल पल मौत से लड़ना जीवन, चलती सांसों का नाम है जीवन।।