Saturday, February 15, 2020

सत्ता का दंगल

           सत्ता का दंगल

सत्ता का दंगल मैं देखूँ,  या फिल्मों का दंगल मैं देखूँ।
शहरों का खौफ भरा देखूँ, या गॉव का मंगल मैं देखूं।।

हांथी मद में   झूम रहा,    नहीं साईकल     भाती है।
देखूं हाँथ तमाचे का, या सरवर खिलता कमल देखूँ।।

ये कहता है मैं जीतूंगा,     वो झुकनें को तैयार नहीं।
सत्ता का लालच देखूँ,   या देश का नुचता तन देखूँ।।

जिनको जिता के भेजा था,  जाकर मेरा देश चलाओ।
उनकी महल कोठियां देखूं, या सड़कों में घर बार मैं देखूँ।।

अपना हक क्यों   जता रहे ,     क्या ये     इनकी माया है।
अपनीं प्रतिमा आप जो पूजे, या निष्ठुर बना मुलायम देखूँ।।

हो अवाक सी देख रही,      जनता अपने अपराधों को।
क्या भूल सुधार कभी होगी,    या भूल भूलकर मैं देखूँ।।

लिखें देश की नई इबादत,          है ऐसा ररचनाकर कहाँ।
उठकर चलता बालक मैं देखूँ, या गिरता हर इंसान मैं देखूँ।।

बनता हुआ लुटेरा देखूं,    और लूटते हुये फ़कीरों को।
हे जगत नियंता तू देखे, या दलदल में धसता मैं देखूँ।।

सत्ता का दंगल मैं देखूं, या फिल्मों का दंगल मैं देखूँ।
शहरों का खौफ भरा देखूँ, या गाँव का मंगल मैं देखूँ।।

Terms & Conditions, Privacy Policy,  Disclaimer,  Contact Us

1 comment:

Unknown said...

Your Affiliate Money Printing Machine is waiting -

And making money with it is as simple as 1-2-3!

Follow the steps below to make money...

STEP 1. Tell the system which affiliate products the system will push
STEP 2. Add some push button traffic (it LITERALLY takes JUST 2 minutes)
STEP 3. See how the system explode your list and sell your affiliate products for you!

So, do you want to start making money???

Check it out here