Thursday, February 6, 2020

GAZAL.. ग़ज़ल।। Love... प्यार

GAZAL... ग़ज़ल

LOVE... प्यार


आप आँखों में काजल लगाते रहो, रात शबनम सी प्यारी हो जायेगी।
इत्तफाकन सही यूँ ही मिलते रहो,   एक दिन अपनी यारी हो जायेगी।।
इत्तफाकन सही..............।।

तेरे सुर्ख लब से जो छूकर गयी,    हवाओं में मादक नशा घुल गया,
तन्हा सी इस ज़िन्दगी में मुझे,      मानो हसी    कारवां   मिल गया।
राह गलियां मुझे यूँ बतानें लगी,   अपना हूँ मुझको     जताने लगी,
दिल की तड़प जो तुम्हारे लिये,   एकदिन वो तुम्हारी    हो जाएगी।।
इत्तफाकन सही...............।।

रात को ख्वाब बनकर सजाया करो, सोते अरमां दिलों के जगाया करो,
गुजरा करो तंग गलियों से दिल की, प्यार के दीप।  यूँ ही जलाया करो।
आप पलकें उठाकर सबेरा करो, जुल्फ साये में फिर  शाम  हो जायेगी।।
इत्तफाकन सही...............।।

साँसों पे मेरी बसा तुम करो,      दिल में हमेशा।   रहा।   तुम करो,
अपनें भी दिल की बताया करो, हमारे भी दिल की सुना तुम करो।
खयालों की बातें वो ख्वाबों की दुनिया, सच में हमारी हो जायेगी।।
इत्तफाकन सही............।।


Terms & Conditions, Privacy Policy,  Disclaimer,  Contact Us

1 comment:

Unknown said...

If you're looking to lose weight then you absolutely have to start using this totally brand new custom keto plan.

To produce this keto diet service, certified nutritionists, fitness couches, and professional cooks have joined together to develop keto meal plans that are useful, convenient, price-efficient, and delicious.

Since their grand opening in early 2019, hundreds of individuals have already remodeled their body and health with the benefits a proper keto plan can give.

Speaking of benefits; clicking this link, you'll discover 8 scientifically-tested ones provided by the keto plan.