New India. . नया भारत
ये वीरों की धरती है, हम शीश धरा पे ला देंगें।
गर हमसे टकराओगे, हम नामों निशा मिटा देगें।।
बहित हो चुके हमले अब तक, अब होगी इनकी खैर नहीं,
जो मन में पाले विष देश द्रोह का, होगी उनकी खैर नहीं।
हमें कसम है उन वीरों की, जिननें जान गवाईं हैं,
जिस दिन टूटा बांध सब्र का , बदला तुम्हें दिखा देंगे।।
गर हमसे..............।।
नापाक पाक की हर हरकत का , अंजाम हमें बतलाना होगा,
बहुत हो चुकी सहनशीलता, अब सबक इन्हें सिखलाना होगा।
अब हर अफजल को फांसी होगी, हाफ़िज़ मुँह की खायेगा,
तुम क्या बतलाओगे हम, लड़ना तुम्हें सिखा देंगें।।
गर हमसे............।।
अब तुम आये तो हम भी, अब रावलपिंडी तक जायेंगे,
कश्मीर हमारा क्या लोगे, हम लाहौर जीतकर लाएंगे।
सीमाओं से दूर हटो अब, सीमायें बढ़ भी सकती हैं,
पग बढ़े पाक में तो इसको, भारत का भाग बना देंगें।।
गर हमसे................।।
ये वीरों की धरती है, हम शीश धरा पे ला देंगें।
गर हमसे टकराओगे, हम नामों निशा मिटा देगें।।
No comments:
Post a Comment